फेसबुक पेज के समाचार अथवा न्यूज़ फीड अलोग्रिथम
प्यारे दोस्तों यदि आप किसी कंपनी में ऑनलाइन मर्केटर अथवा ऑनलाइन मार्केटिंग मेनेजर के पद पर कार्य करते हैं तो मेरे प्यारे दोस्त यह ब्लॉग आपके लिए बहुत सहायक होगा।
दोस्त क्योकि फेसबुक के द्वारा न्यूज़ फीड अलोग्रिथं में किये परिवर्तन के बाद अब आपके द्वारा फेसबुक पेज पर किसी भी स्टेटस परिवर्तन अथवा आपके द्वारा डाले गए किसी भी नए उत्पाद की जानकारी केवल 10% या 15% फेसबुक पेज के फेन या आपके फेसबुक पेज को पसंद करने वाले सभी फेन की न्यूज़ फीड मैं यह जानकारी दिखाई नहीं देगी।
दोस्तों आपके मन मैं अब सवाल उठ रहा होगा की ऐसा क्यों होगा। ऐसा फेसबुक न्यूज़ फीड अलोग्रिथं में बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है।
दोस्तों हाल ही में फेसबुक के द्वारा न्यूज़ फीड अलोग्रिथं में परिवर्तन किया हैं अब दोस्तों आपके मन में बहुत से सवाल उठ रहे होंगे जैसे की
1. यह न्यूज़ फीड अलोग्रिथं क्या हैं
2. क्या क्या तत्व हैं जो के फेसबुक के द्वारा ध्यान में रखे जाते हैं जब यह न्यूज़ फीड अलोग्रिथं के अनुसार किसी भी फेन के न्यूज़ फीड मैं हमारा स्टेटस अपडेट या भी न्यूज़ दिखाई जाती है
3. क्या क्या परिवर्तन फेसबुक के द्वारा न्यूज़ फीड अलोग्रिथं में किये गए हैं
तो प्यारे दोस्तों फेसबुक बहुत समय से न्यूज़ फीड अलोग्रिथं के लिए EdgeRank का प्रयोग करती थी परन्तु हाल ही में परिवर्तन के बाद फेसबुक ने EdgeRank को छोड़ दिया हैं।
अब फेसबुक के द्वारा नए न्यूज़ फीड अलोग्रिथं मतलब किसी भी फेन के न्यूज़ फीड में आपका न्यूज़ सबसे ऊपर कैसे रहेगा के लिए तय किया हैं की अब सबकुछ फेन के ऊपर ही निर्भर करेगा की वह किस तरह के न्यूज़ देखना चाहता हैं अथवा पसंद करता है मेरा यहाँ पर कहने का मतलब है की यदि आपके पेज फेन और followers आपके न्यूज़ या उत्पाद न्यूज़ या किसी भी तरह के स्टेटस परिवर्तन या कह सकते हे की आपकी पोस्ट को पसंद करता है और कमेंट करता हैं तो आपकी न्यूज़ हमेशा उस फेन की न्यूज़ फीड मैं दिखाई जाएगी।
दोस्तों यहाँ पर फेसबुक के द्वारा परिवर्तन किया गया है की अब फेन ही यह तय करेंगे की वह किस तरह की न्यूज़ अपने न्यूज़ फीड में देखना चाहते है।
अब दोस्तों आपको बताना चाहता हूँ की अब आप अपना स्टेटस परिवर्तन या पोस्ट को इतना बढ़िया बनाये ताकि आपके फेन उसको पसंद करे और कमेंट करे।
फेसबुक ने अब न्यूज़ फीड की ताकत आपके फेन के हाथो में दी हैं तो दोस्तों इस ब्लॉग से आपको बढ़िया जानकारी प्राप्त हुई होगी आगे भी ऐसा ही ब्लॉग लिखने के लिए मुझे कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर लिखे।
धन्यवाद
आपका अपना
चन्दन सिंह
9152906412
8755144102
No comments:
Post a Comment
Give Me Comments